(लखनऊ)भए कौशल्या हितकारी.. बरहा की रामलीला में जन्में अवध बिहारी
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरहा आलमबाग की 69वीं रामलीला एवं कृष्णलीला का तीसरा दिनलखनऊ 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बहरा रेलवे कॉलोनी आलमबाग में चल रही 69वीं रामलीला और कृष्णलीला के तीसरे दिन भी वृंदावन धाम से आई मण्डली ने भक्तों का मन मोह लिया। आदर्श रासेश्वरी रासलीला व रामलीला मण्डल वृंदावन धाम के संचालक योगेश वसिष्ठ ने बताया कि 18 सदस्यीय दल मथुरा से आया है जो मंचन कर रहा है। तीसरे दिन की रामलीला में कौशल्या नंदन दशरथ पुत्र श्रीराम के जन्म से अहिल्या सुबाहु मारीच उद्धार तक मंचन किया गया। वहीं दिन में श्रीकृष्ण लीला में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म एवं पूतना उद्धार तक मंचन किया गया।आलमबाग क्षेत्र की सबसे बड़ी और पुरानी रामलीला एवं दशहरा मेला महाआयोजन की शुरुआत शरद पूर्णिमा पर महर्षि वाल्मीकि का पूजन कर आरम्भ हो गई है। श्री त्रिलोकेश्वर नाथ रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार लोधी ने बताया कि विगत 68 वर्षों की भांति इस वर्ष 69वें रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है। रात्रि में रामलीला तथा दिन में श्रीकृष्ण लीला का आयोजन प्रतिदिन मथुरा वृन्दावन से आई मंडली द्वारा किया जाएगा और 26 अक्टूबर को फीनिक्स यूनाइटेड मॉल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन बरहा रेलवे कॉलोनी के दशहरा मेला मैदान में होगा। तत्पश्चात 69वें विशाल दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल शरद पूर्णिमा के दिन ही बरहा आलमबाग की रामलीला का आयोजन आरम्भ होता है और कार्तिक मास की दशमी को रावण कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...