(लखनऊ)भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री का दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा

  • 07-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री व भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ने सोमवार को जनपद भदोही का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने पदीय उत्तरदायित्वों के साथ जनमानस से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करें और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद करने और जनहित के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हफ्ते में एक दिन जनप्रतिनिधियों से संवाद के लिए रखें।इसके अलावा, उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि पेयजल पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों को सही कराया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को भी जर्जर तारों और खंभों को दुरुस्त करने के लिए कहा।उन्होंने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment