(लखनऊ)भाजपा का दलित सम्मेलन 17 से

  • 12-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भला दलितों को एक बार फिर अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है। इसे लेकर 17 अक्टूबर से भाजपा के दलित सम्मेलन करने जा रही है। दलितों में जनाधार बढ़ाने के लिए दलित सम्मेलन किए जायेंगे। इस दलित सम्मेलन की शुरुआत 17 को हापुड़ जिले से होगी। बीजेपी का आखिरी दलित सम्मेलन लखनऊ में होगा। 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में दलित सम्मेलन होगा। कानपुर रेलवे ग्राउंड में 21 को दलित सम्मेलन आयोजित किया गया है। 29 अक्टूबर को प्रयागराज में, तथा 30 को गोरखपुर में दलित सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 2 नवंबर को लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में इस दलित सम्मेलन का समापन होगा। इस अवसर पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। कई सम्मेलन में ग्रह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment