(लखनऊ)भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी सकुशल सफेदाबाद से बरामद

  • 01-Nov-23 12:00 AM

-मंगलवार की सुबह घर से अचानक हो गई थी गायब-सीसीटीवी के माध्यम से लगातार पड़ताल करने के बाद मिली सफलतालखनऊ 1 नवंबर (आरएनएस) । राजधानी के गाजीपुर थानाक्षेत्र से अचानक घर से गायब हुई भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी को पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद बुधवार को बरामद कर लिया है। इसके बाद विधायक की पत्नी को परिजनों को सौंप दिया। विधायक की पत्नी इंदिरानगर स्थित घर से मंगलवार को अचानक गायब हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए तुरंत खोजबीन शुरू कर दी। तब जाकर पुलिस को सफलता मिल पायी।सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा उम्र करीब 65 वर्ष मंगलवार से लापता हो गयी थी। बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लखनऊ में इंदिरानगर स्थित आवास से अचानक सुबह गायब हो गई थीं। परिजनों ने जब काफी देर तक घर में नहीं देख तो आसपास खोजबीन शुरू की। जब दोपहर तक उनका कहीं पता नहीं चला तो तुरंत परिजन पुलिस के पास सहायता मांगने पहुंचे। उधर विधायक भी पत्नी के खोने की जानकारी मिलते ही लखनऊ आ गये । विधायक के बेटे की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी। विधायक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनकी मां को भूलने की बीमारी है। जिसका इलाज भी चल रहा है। डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए विधायक की पत्नी को खोजने के लिए दस टीमे गठित कर दी। साथ ही घर से निकलने के बाद रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से विधायक की पत्नी को तलाशना शुरू कर दिया। इंदिरानगर में अरविंदों पार्क चौकी के पास सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी में विधायक की पत्नी को अकेले जाते देखा। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और उसके फुटेज के आधार पर आगे भी तलाश शुरू कर दी। लंबे प्रयास और सोशल मीडिया की मदद से आखिर कार पुलिस ने विधायक की पत्नी को खोजने में सफल रही। इस सारे प्रयास के बाद आखिर पुलिस ने विधायक की पत्नी को सफेदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा को बाराबंकी के सफेदाबाद के पास एक पेड़ के नीचे से सकुशल बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पूछने पर कुछ बता नहीं पा रही थी। उनका कहना था कि मैं अपने घर पर ही तो हूं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment