(लखनऊ)भारी बारिश के बाद नगर आयुक्त ने किया बाढ़ पंपिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण

  • 01-Jul-25 12:00 AM

लखनऊ 1 जुलाई (आरएनएस )राजधानी में आज हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी क्रम में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गोमती नगर क्षेत्र में स्थित बाढ़ पंपिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारिश के कारण उत्पन्न हालातों का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अभियंताओं एवं कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने पंपिंग स्टेशन की सक्रियता और जल निकासी व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि बारिश का पानी शीघ्रता से बाहर निकाला जाए ताकि नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने और पंपिंग इकाइयों को 24 घंटे सतर्क रखने के भी निर्देश दिए।श्री कुमार ने कहा कि नगर निगम की जिम्मेदारी है कि बारिश के दौरान शहरवासियों को कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी तकनीकी बाधा या उपकरण की खराबी की सूचना तत्काल दी जाए ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।नगर आयुक्त ने पंपिंग स्टेशन के साथ-साथ नालों और जल निकासी मार्गों की नियमित सफाई एवं निगरानी बनाए रखने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है और नगर निगम इस दिशा में पूरी तरह से सक्रिय है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment