(लखनऊ)मडिय़ांव पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को पकड़ा, नाबालिग भी संरक्षण में लिया गया

  • 26-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस )। राजधानी लखनऊ में मडिय़ांव थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। दोनों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।जानकारी के अनुसार 25 सितंबर की रात थाना मडिय़ांव की पुलिस टीम क्षेत्र की देखरेख, अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की तलाश में भिठौली तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि सीतापुर रोड पर होंडा शोरूम के सामने नाले के किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं, जो राह चलते लोगों को मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और दोनों संदिग्धों को दबोच लिया।पूछताछ में पहले युवक ने अपना नाम रवि उर्फ नन्हे पुत्र राममिलन बताया, जो मूल रूप से ग्राम बहरवा थाना पिसांवा जनपद सीतापुर का निवासी है। फिलहाल वह जनता नगरी लाइन का किनारा झोपड़पट्टी, थाना वजीरगंज, लखनऊ में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है और वह ऑटो चालक का काम करता है। उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी नाबालिग निकला। तलाशी के दौरान रवि के पास से आसमानी रंग का ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन और नाबालिग के पास से नीले रंग का वीवो कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ।बरामद मोबाइलों के आधार पर थाना मडिय़ांव में मुकदमा अपराध संख्या 575/25 धारा 303(2) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) में पंजीकृत किया गया। बाद में बरामदगी को देखते हुए धारा 317(2) भी बढ़ा दी गई। आरोपी रवि को उसके द्वारा किए गए अपराध से अवगत कराते हुए रात करीब दस बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया, जबकि नाबालिग को विधिक प्रावधानों के तहत पुलिस की निगरानी में लिया गया। गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का अक्षरश: पालन करते हुए की गई।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी रवि मोबाइल चोरी की वारदातों में लिप्त रहा है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों और जनपदों से जुटाई जा रही है। विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र चौधरी, हेड कांस्टेबल गौरव कुमार सिंह और कांस्टेबल मंजीत सिंह शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment