(लखनऊ)महात्मा गांधी जयंती पर बलरामपुर अस्पताल में पुष्पांजलि, सफाई और पौधारोपण का कार्यक्रम

  • 03-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बलरामपुर अस्पताल में बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवसर पर अस्पताल में पौधारोपण किया गया और सफाई अभियान भी चलाया गया, जिससे सेवा, स्वच्छता और प्रकृति संरक्षण का संदेश एक साथ जुड़ गया।अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने विजयदशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि यह अवसर सेवा पखवाड़ा के समापन के साथ भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। इस मौके पर डॉ. आर्या ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि यह दिन महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में भी मनाया जा रहा है। सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने दोनों विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के दृष्टिकोण से पौधारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्पताल परिसर में ओल्ड स्पेशल वार्ड के पास आम, नीम, आंवला, पीपल सहित कई पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।इसके अलावा वरिष्ठ फार्मासिस्ट अजय पांडेय ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और स्वच्छता तथा स्वास्थ्य सेवा के महत्व को प्रतिबिंबित किया। इस पहल से न केवल अस्पताल परिसर स्वच्छ हुआ बल्कि कर्मचारियों और आगंतुकों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment