(लखनऊ)महिगवां पुलिस ने चोरी और अवैध तमंचे के साथ आरोपी को दबोचा
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 25 सितंबर (आरएनएस )। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के थाना महिगवां क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी के रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ है।गौरतलब है कि 19 और 20 सितंबर की दरम्यानी रात ग्राम गौरवामऊ निवासी मुकेश कुमार मिश्रा के घर में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए थे। इस मामले में थाना महिगवां में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक नीलेन्द्र प्रताप को सौंपी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार सुराग तलाश रही थी।24 सितंबर को पुलिस टीम दरियापुर चौराहे पर थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की घटना से जुड़ा आरोपी नाजायज तमंचा लेकर इन्दारा से दरौना रोड पर मौजूद है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम वसीम पुत्र शहजाद, निवासी ग्राम दरौना, थाना महिगवां, उम्र करीब 23 वर्ष बताया।तलाशी में वसीम की जेब से 2210 रुपये नगद और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि कमर में छिपा एक 12 बोर का अवैध तमंचा भी मिला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसने गौरवामऊ में एक घर से जेवर चोरी किए थे और उन्हें राह चलते एक अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। उसी चोरी के पैसों में से खर्च करने के बाद 2210 रुपये उसके पास बचे थे।अवैध तमंचा रखने के बारे में पूछे जाने पर वसीम कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका और न ही हथियार बेचने वाले का नाम-पता बता सका। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि वसीम पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ इटौंजा थाना क्षेत्र में चोरी का मामला दर्ज है, जबकि महिगवां में ही हाल ही में दर्ज हुए मुकदमे में भी वह नामजद है।पुलिस की गिरफ्त में आया वसीम मजदूरी का काम करता है, लेकिन चोरी और आपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता लगातार सामने आ रही है। पुलिस टीम ने आरोपी को देर रात करीब 11:50 बजे हिरासत में लिया और 25 सितंबर को उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक नीलेन्द्र प्रताप, उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव और कांस्टेबल लाल बहादुर शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...