(लखनऊ)मायावती ने सपा-कांग्रेस पर कांशीराम जी के आदर्शों के प्रति अनादर का आरोप लगाया
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस ) बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने आगामी 9 अक्टूबर को बीएसपी के संस्थापक और बहुजन समाज के अग्रणी नेता मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े बहुजनों को शासक वर्ग बनाने के कांशीराम के मिशनरी आत्म-सम्मान और स्वाभिमान आंदोलन को कमजोर करने के लिए इन पार्टियों का रवैया हमेशा से जातिवादी और द्वेषपूर्ण रहा है।मायावती ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने मान्यवर कांशीराम के जीवनकाल में उनके आंदोलन को उत्तर प्रदेश में कमजोर करने के लिए लगातार प्रयास किए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीएसपी सरकार द्वारा 17 अप्रैल 2008 को अलीगढ़ मंडल में कासगंज को जिला मुख्यालय का दर्जा देकर कांशीराम नगरÓ नाम से बनाये गए नए जिले का नाम सपा सरकार ने जातिवादी सोच के कारण बदल दिया।सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि मान्यवर श्री कांशीराम जी के योगदान के सम्मान में स्थापित विश्वविद्यालय, कॉलेज, अस्पताल और अन्य संस्थाओं के नाम भी सपा सरकार द्वारा बदल दिए गए। इसके अलावा, उनके देहांत पर न तो उत्तर प्रदेश में और न ही केंद्र में राजकीय या राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया, जबकि पूरे प्रदेश और देश ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।मायावती ने कहा कि सपा और कांग्रेस द्वारा समय-समय पर कांशीराम जी को स्मरण करना केवल दिखावा और छलावा है। उन्होंने आम जनता से सजग रहने और जातिवादी, संकीर्ण सोच वाली पार्टियों के प्रयासों से सावधान रहने का आग्रह किया।इस अवसर पर मायावती ने बीएसपी के संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी के आदर्शों और उनके आंदोलन के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि बीएसपी अपने संस्थापक के विचारों के मार्गदर्शन में समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर पिछड़े और वंचित लोगों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...