(लखनऊ)मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर संजय कुमार और महामंत्री पद पर ज्ञान प्रकाश विजयी
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 29 सितंबर (आरएनएस ) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश का चुनाव सोमवार को स्वास्थ्य भवन महानिदेशालय में संपन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर कड़े मुकाबले के बाद संजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी जितेंद्र नाथ गुप्ता को मात्र एक मत से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की।महामंत्री पद पर ज्ञान प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोमेश श्रीवास्तव को 62 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लोकेश यादव और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण यादव निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर मनोज यादव ने बाजी मारी, जबकि वरिष्ठ संयुक्त मंत्री के रूप में अमित चौधरी और कनिष्ठ संयुक्त मंत्री के रूप में नीरज वर्मा चुने गए। संगठन मंत्री का दायित्व सागर श्रीवास्तव को सौंपा गया।ऑडिटर पद पर विवेक श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की और सांस्कृतिक एवं प्रचार मंत्री के रूप में धीरेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने और कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...