(लखनऊ)मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का भरोसा दिलाने के लिए अखिलेश यादव से मिले सांसद अवधेश प्रसाद

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज अयोध्या-फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ भेंट की। इस बैठक में सभी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का भरोसा दिलाया।मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए श्री अवधेश प्रसाद ने जयहिन्द समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पूर्व प्रत्याशी हसीब खान और पूर्व प्रत्याशी संजय पाण्डेय का सहयोग सुनिश्चित करने की बात की। सभी नेता क्षेत्र में डेरा डालकर घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगे।बैठक के दौरान, अवधेश प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जी-जान से जुटकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। उन्होंने भाजपा की साजिशों और झूठे दावों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया।यह उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जीते विधायकों के रिक्त स्थान पर उपचुनाव होना है, और इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा का सफाया करने का लक्ष्य बना रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment