(लखनऊ)मिशन शक्ति अभियान के पांचवे फेज की शुरुआत

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ) प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चल रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवे फेज की शुरुआत हो गई है। यह अभियान आगामी तीन महीनों तक चलेगा।इस बार भी महिलाओं के अधिकारों के साथ-साथ उनकी सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर निरोगी रहने की दिशा में आगे बढ़ सकें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों के सफल संचालन के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं पत्र में उल्लेख किया गया है कि इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जागरूकता और परामर्श प्रदान किया जाएगा एनपीसीडीसीएस के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए शुगर, बीपी, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि की निशुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी। कुपोषित बालिकाओं के पोषण के लिए पुनर्वास केंद्रों की उपलब्धता, गंभीर शिशुओं के उपचार के लिए सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट, सुरक्षित प्रसव के लिए डिलीवरी पॉइंट्स, और जटिल प्रसव के लिए प्रथम संदर्भ इकाई (एफआईयू) की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment