(लखनऊ)मिशन शक्ति विशेष अभियान के 6वें चरण में 25 देवी स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

  • 26-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ, 26 सितंबर (आरएनएस ) महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति विशेष अभियान के छठे चरण के अंतर्गत प्रदेश के चयनित मंदिरों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस कार्यक्रम के तहत 25 शक्तिपीठ स्थलों और देवी मंदिरों में देवी गीत गायन और दुर्गा सप्तशती का पाठ आयोजित किया जाएगा। अनुमानित व्यय 1 करोड़ 45 लाख रुपये रखा गया है।प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान शक्ति आराधना का आयोजन कराया जाएगा। इसमें माँ विंध्यवासिनी देवी (विंध्याचल), मिर्जापुर ज्वाला देवी (सोनभद्र), सीता समाहित स्थल (भदोही), आलोपी देवी (प्रयागराज), कंदवासिनी देवी (कौशाम्बी), पाटेश्वरी देवी/देवीपाटन (बलरामपुर), ललिता देवी (नैमिषारण्य, सीतापुर), शाकुम्भरी देवी (सहारनपुर), कात्यायनी देवी (मथुरा), माँ शीतला चौकिया धाम (जौनपुर), बेलहा देवी (प्रतापगढ़), विशालाक्षी देवी (वाराणसी) सहित अन्य प्रमुख शक्तिपीठ शामिल हैं।मंत्री ने बताया कि 25 स्थलों पर 10 दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का मानदेय और यात्रा व्यय लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये अनुमानित है। इसके अतिरिक्त वॉलिंटियर पर 2 लाख 50 हजार रुपये, कार्यक्रम से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं पर 12 लाख 50 हजार रुपये और अभिलेखीकरण पर 5 लाख रुपये का व्यय अनुमानित किया गया है।जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि इस संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, अमृत अभिजात की ओर से 23 सितंबर 2025 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में यह निर्देशित किया गया है कि समस्त कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाए और निर्धारित मानकों के अनुरूप भुगतान सुनिश्चित किया जाए।यह पहल न केवल देवी स्थलों पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देगी, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment