(लखनऊ)मिशन शक्ति 5.0: महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की दिशा में जनआंदोलन

  • 25-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 25 सितंबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 22 सितम्बर, 2025 से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह अभियान 90 दिनों की कार्ययोजना के तहत पूरे प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने तथा समाज में हर आवाज़ को मजबूती देने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।अभियान के तहत साइक्लोथॉन, घर-घर जागरूकता अभियान और सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू किए गए हैं। जिलाधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान तक के नेतृत्व में आयोजित साइक्लोथॉन ने यह संदेश दिया कि महिला और बच्चों की सुरक्षा केवल सरकारी प्राथमिकता नहीं बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है। महिलाओं, बच्चों और युवाओं की व्यापक भागीदारी ने इसे जनआंदोलन का रूप दिया। साइक्लोथॉन में विभाग ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण संकेतकों जैसे जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर और महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा पर ध्यान आकर्षित करते हुए समाज के मध्य सुधार हेतु संवाद स्थापित किया।नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश भर में सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में मोबाइल वैन, कैनोपी और स्टॉल स्थापित कर महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलायी गई। इस दौरान विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित पेंशन योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना का प्रचार-प्रसार किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने इस अवसर पर कहा कि मिशन शक्ति 5.0 केवल कार्यक्रमों की श्रृंखला नहीं बल्कि समाज में सोच और व्यवहार में स्थायी बदलाव लाने का प्रयास है। उनका लक्ष्य है कि हर महिला और बच्चा बिना भय और भेदभाव के, पूरी गरिमा के साथ जीवन जी सके और अपनी बात पहुँचा सके।महिला कल्याण निदेशक संदीप कौर ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 को इस तरह योजनाबद्ध किया गया है कि यह केवल सरकारी आयोजन न रहकर एक जनआंदोलन बन जाए। अभियान की गतिविधियाँ ब्लॉक और ग्राम स्तर तक पहुँच रही हैं ताकि जागरूकता की यह धारा हर घर तक पहुंचे और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो।इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मजबूत पहल की गई है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment