(लखनऊ)मिशन शक्ति 5.0 के तहत लखनऊ में वन स्टॉप सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं को मिला सुरक्षा और सहयोग का संदेश

  • 30-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 30 सितंबर (आरएनएस ),महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को थाना क्षेत्र कृष्णानगर स्थित वन स्टॉप सेंटर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को हिंसा या उत्पीडऩ की स्थिति में तुरंत और एकीकृत सहायता उपलब्ध कराना था।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विकास पांडेय, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर अर्चना सिंह, मिशन शक्ति टीम, थाना कृष्णानगर की महिला बीट अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112, 1930, 1076, 1090, 1098, 181) की जानकारी दी गई और बताया गया कि हिंसा, उत्पीडऩ या किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है।वन स्टॉप सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही प्रमुख सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें 24म7 आपातकालीन सहायता, चिकित्सकीय परामर्श और उपचार, कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक परामर्श, अस्थायी आश्रय सुविधा और महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोडऩे जैसे कदम शामिल हैं।महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें इस पहल को जन-जन तक पहुंचाना होगा ताकि हर जरूरतमंद महिला सुरक्षित और सशक्त जीवन जी सके। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में लखनऊ पुलिस ने जनपद के सभी 54 थानों में विशेष मिशन शक्ति केंद्र" स्थापित किए हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को समय पर न्याय और सुरक्षा प्रदान करना है।कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे आसपास किसी भी महिला के साथ हिंसा या उत्पीडऩ की जानकारी होने पर तुरंत मिशन शक्ति हेल्पलाइन या वन स्टॉप सेंटर से संपर्क करें। यह पहल महिलाओं के आत्मसम्मान और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment