(लखनऊ)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान, स्वच्छ भारत अभियान में नागरिकों से की भागीदारी की अपील
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
वाराणसी 6 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था, जिसमें प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर अभियान की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों को स्वच्छता के आधार और संरक्षक बताते हुए कहा कि यह लोग अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं।मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत में 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाये गए। यह केवल शौचालय का निर्माण नहीं था, बल्कि नारी गरिमा की रक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले गांवों के रास्ते गंदे और असुरक्षित थे, लेकिन अब स्वच्छता के कारण गांव साफ-सुथरे हो गए हैं और दुनिया भारत के बारे में सकारात्मक सोच रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना से लोगों को स्वास्थ्य लाभ और घरों में बचत हुई। स्वच्छता अभियान स्वच्छ, सशक्त और समर्थ भारत की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया, जिसमें 75 दिन के वार्ड प्रवास अभियान में जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इस दौरान 33 हजार से अधिक जन समस्याओं का समाधान किया गया और लोगों को एक मंच प्राप्त हुआ।मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि और उनकी ऋषि परंपरा का स्मरण करते हुए कहा कि 07 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन महर्षि वाल्मीकि की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि की परंपरा समाज को सही दिशा देने वाली है और रचनात्मकता की ओर अग्रसर करती है।मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही स्वच्छता कर्मियों के खातों में 16 से 20 हजार रुपए सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे और उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेहनतकश व्यक्ति ही स्वस्थ और सशक्त बनता है और कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को भी ऐसे लोगों ने मात दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व और त्योहार केवल व्यक्तिगत आयोजन नहीं हैं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी देते हैं। उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि इस दीपावली प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरण किया जाए, घर-घर दिया जले और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए।समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों पर पुष्प वर्षा की और अपने हाथों से उन्हें प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालुÓ, विधायक नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, टी. राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...