(लखनऊ)यूपीपीडब्ल्यूडी स्पोट्र्स क्लब द्वारा पांचवीं विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

  • 30-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 30 अक्टूबर (आरएनएस ) यूपीपीडब्ल्यूडी स्पोट्र्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया पीडब्ल्यूडीस्पोट्र्स क्लब द्वाराआयोजित विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता पांचवा पीडब्ल्यूडी कप का शुभारंभ अरविंद कुमार जैन प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम लखनऊ में रविवार को किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क वी के श्रीवास्तव संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (मु0-1), वह मुख्य अभियंता राष्ट्रीय मार्ग परवेज अहमद डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष एन डी द्विवेदी महामंत्री, प्रकाश चन्द्र, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार, राजऋर्षि त्रिपाटी, टेक्निकल एसोसिएशन, के महामंत्री के , प्रान्तीय अध्यक्ष मिनीस्ट्रिीयल एसोसिएशन, प्रमुख अभियन्ता कार्यालय बीरेन्द्र कुमार, मिनीस्ट्रिीयल एसोसिएशन, वृत्तीय कार्यालय के प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील यादव चालक संघ के क्षेत्रीय महामंत्री सुभाष क्षेत्रीय अध्यक्ष, चालक संघ, मनोज कुमार रावत वह पीडब्ल्यूडी स्पोट्र्स क्लब के कमेटी सदस्य सदस्य मैनेजर विनय शुक्ला महामंत्री पंकज यादव कोषाध्यक्ष शिवेश मोहन कमल सिंह अखंड सिंह विवेक यादव विपिन सिंह अभिजीत सिंह सभी लोग उपस्थित रहे 7पांचवें पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम मैच प्रयागराज और गोरखपुर के बीच सहारा सीएसडी ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें गोरखपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवरों में 194 रन बनाए गोरखपुर की तरफ से सूरज ने 49 और अशोक ने 37 रनों की पारी खेली प्रयागराज की तरफ से चंद्रेश यादव ने दो विकेट लिया जवाब में प्रयागराज की टीम लक्ष्य का पीछा करते 68 रनों पर ऑल आउट हो गई सूरज को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया 7इसके पहले रविवार को ही चतुर्थ पी डब्ल्यू डी क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच भी हुआ।चतुर्थ पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में एनसी टीम बनी चैंपियन7 पीडब्ल्यूडी ईएनसी टीम और पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर के बीच फाइनल मुकाबले में ईएनसी टीम न टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ईएनसी टीम की तरफ 20 ओवर में 193 रन बनाए गए जिसमें सुमित यादव ने शानदार 81 रन की और आदित्य यादव ने 42 रन की शानदार पारी खेली पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर की तरफ से आलोक चौधरी ने तीन विकेट और राहुल सिंह ने दो विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने पर पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर की टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गई अवनीश कमल अधिकारी और रमेश रावत ने दो-दो विकेट लिए स्ट्राइकर की तरफ से अमन ने 22 रन की पारी खेली सुमित यादव को बेहतरीन पारी के चलते मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment