(लखनऊ)यूपीसीडा में मनमानी करने वाले प्रबंधक विद्युत यांत्रिक हेमेंद्र प्रताप सिंह को बर्खास्तगी का सामना

  • 07-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ( आरएनएस ): 07 अक्टूबर, 2025। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात रहे हेमेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नियमों की अनदेखी और मनमानी करने का नतीजा अब उन्हें भुगतना पड़ा। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनके बर्खास्तगी के प्रस्ताव को अनुमोदित किया।जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर 2020 को शासन ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से हेमेंद्र प्रताप सिंह का यूपीसीडा में स्थानांतरण आदेश जारी किया था। 1 दिसंबर 2020 को ग्रेटर नोएडा विभाग द्वारा उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया। हालांकि, यूपीसीडा में तत्काल कार्यभार संभालने के बजाय उन्होंने 18 अप्रैल 2022 तक अनुपस्थित रहने का निर्णय लिया।हेमेंद्र प्रताप सिंह पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए चिकित्सा अवकाश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन नहीं किया, पर्याप्त आधार या संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए बिना अवकाश लिया, और सेवा से विरत रहे। इसके अलावा, उन्होंने उच्चादेशों की प्रत्यक्ष अवहेलना भी की।उल्लेखनीय है कि इन आरोपों की जांच एसीईओ यूपीसीडा द्वारा की गई, जिसमें सभी आरोप सिद्ध पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रबंधक हेमेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1999 के अंतर्गत सेवा समाप्ति का प्रस्ताव अनुमोदित किया।इस फैसले के बाद यूपीसीडा में नियमों के पालन और अनुशासन के प्रति सख्ती का संदेश स्पष्ट हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment