(लखनऊ)यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

  • 25-Sep-25 12:00 AM

ग्रेटर नोएडा 25 सितंबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-तीसरा संस्करण के अंतर्गत इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में पाँच दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मंच पर देश-प्रदेश की विविध लोक एवं शास्त्रीय परंपराएँ जीवंत हो रही हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी और उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम में भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआÓ ने अपनी मधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वाराणसी की श्रीमती सोनी सेठ ने कथक नृत्य नाटिका राम रामेति रामाया प्रस्तुत कर दर्शकों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया। गोरखपुर से आई संस्कृति गाथा बैण्ड (सुश्री मोहिनी, सुश्री सोनल और सुश्री अनन्या) ने लोकधुनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं मेरठ के पवन धनक ने शहनाई वादन से कार्यक्रम को विशिष्ट गरिमा दी। मथुरा के दीपक ने राधा-कृष्ण मयूर नृत्य प्रस्तुत कर ब्रज संस्कृति का अद्भुत दृश्य साकार किया।मंत्री ने बताया कि 26 सितम्बर, 2025 को होने वाले आगामी कार्यक्रमों में स्वराग बैण्ड (जयपुर) अपनी विशेष बैण्ड प्रस्तुति देंगे। मथुरा के मुरारी लाल शर्मा पारंपरिक चरकुला नृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं मथुरा के गजेन्द्र सिंह रसिया गायन से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। नोएडा की सुश्री अनु सिन्हा श्रीकृष्ण लीला नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। इसके अतिरिक्त भारतखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ की टीम भी अपनी नृत्य नाटिका से मंच को आलोकित करेगी।यह आयोजन कला, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिला रहा है। कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री के प्रेरणा एवं कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment