(लखनऊ)यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सीएम युवा कॉनक्लेव: युवाओं ने दिखाई भारी भागीदारी, स्टार्टअप्स और बिजनेस आइडियाज से किया रूबरू
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 26 सितंबर (आरएनएस ) यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (न्?च्प्ज्ै-2025) के दूसरे दिन आयोजित सीएम युवा कॉनक्लेव में युवाओं की भारी भीड़ देखी गई। हजारों छात्र-छात्राओं ने स्टॉल्स का भ्रमण कर नए बिजनेस आइडियाज और इनोवेटिव उद्यमों की जानकारी प्राप्त की।एनसीआर के विभिन्न जिलों जैसे फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी और मथुरा से आए लगभग 700 छात्रों के अलावा कुल मिलाकर करीब 1500 युवाओं ने प्रदर्शनी का दौरा किया। समस्त स्टॉल्स पर युवाओं द्वारा 2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी की गईं। खास तौर पर ओसियान इंटरप्राइजेज के कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टॉल पर 125 से अधिक युवाओं ने गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा क्यूटीएम, ग्रिप इंटरनेशनल, प्रॉस्पर ग्रुप और कोशिश सस्टेनेबल साल्यूशन्स के मशीनरी सप्लायर स्टॉल्स पर भी जबरदस्त भीड़ रही।कॉनक्लेव के दौरान 20 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। इसके साथ ही डॉ. गैराज, मिस्टर सैंडविच, धोबीलाइट, अद्र्धसैनिक कैंटीन और अमूल इंडिया जैसे स्टार्टअप्स और ब्रांड्स ने युवाओं को अपने बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किए। विषय विशेषज्ञों ने भी उद्यमिता और स्टार्टअप स्थापना पर विस्तृत जानकारी देकर युवाओं का मार्गदर्शन किया।सीएम युवा कॉनक्लेव ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार की नीतियां और न्च्प्ज्ै-2025 जैसे प्लेटफॉर्म न केवल निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त करने और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...