(लखनऊ)यूपी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं ग्लोबल मंच पर प्रस्तुत कर रही हुनर
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा 26 सितंबर (आरएनएस )। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस मंच पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों से गठित स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपने बनाए उत्पादों को प्रदर्शित और विपणन किया।उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ट्रेड शो स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के लिए उनके उत्पादों को बढ़ावा देने और ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने का एक अनूठा अवसर है। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से दीदियों के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक बाजार मिलने की संभावना बढ़ी है।ट्रेड शो में उपस्थित लोगों ने मिशन के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे समूह गठन, टेक होम राशन, बी.सी. सखी, विद्युत सखी और बालिनी आदि के संबंध में उत्साहपूर्वक जानकारी प्राप्त की और मिशन से जुडऩे की इच्छा भी जताई। इसके साथ ही समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे मसाले, मुरब्बा, अचार, परिधान, जरी-जर्दोज़ी, ज्वेलरी, टेराकोटा, चमड़े के सामान और पारंपरिक व्यंजन बड़ी मात्रा में खरीदे गए।मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं को अपने उत्पादों के विक्रय के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान कर रहा है और समूह की महिलाएं अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। अपराह्न तक लगभग 2.26 लाख रुपये के उत्पादों का विक्रय हो चुका था, और इस आंकड़े में प्रतिदिन वृद्धि होने की संभावना है।अपर निदेशक राज् ग्रामीण आजीविका मिशन जयनाथ यादव ने बताया कि ट्रेड शो में मिशन से प्रेरित "कैफे स्टाल" भी लगाए गए हैं, जहाँ समूह की महिलाओं द्वारा तैयार पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा जा रहा है।दीपा रंजन ने उपस्थित सभी से अपील की कि वे क्तक्र कोड स्कैन करके मिशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें, ताकि मिशन की गतिविधियों की पहुंच और प्रचार-प्रसार और प्रभावी बनाया जा सके।उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की यह पहल न केवल महिलाओं की आत्मनिर्भरता और हुनर को प्रदर्शित कर रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रदान कर रही है। यह आयोजन प्रदेश की महिलाओं की मेहनत, प्रतिभा और समाज में उनके योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...