(लखनऊ)योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता यू.पी. स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 4 अक्टूबर (आरएनएस) । 04 अक्तूबर से आरम्भ हुई योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता यू.पी. स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 का शुभारम्भत्रविराज सागर दास, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ तथा डा0 नवनीत सहगल, अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया। तथा सभी प्रतिभागियो खिलाडिय़ों से पहचान प्राप्त किया एव प्रतिभागी खिलाडिय़ों को विजेता होने की शुभाकामनाएँ दी। जिसमें डा0 सुधर्मा सिंह सचिव, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) आदि प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शुभारम्भ मे उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता लखनऊ के बी.बी.डी. यू.पी. बैडमिन्टन अकादमी विपिन खण्ड, गोमती नगर में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह में उपाध्यक्ष अरूण कक्कड़, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष आनंद खरे, राजेश सक्सेना, संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ, रेफरी रविन्द्र चैहान, लखनऊ बैडमिन्टन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, लोग मौजूद थे। इस प्रतियोगिता मे प्रदेश के लगभग 250-300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पुरूष एकल में प्रथम वरीयता अंश विशाल गुप्ता ने निपुण त्यागी को 30-16, अयान खान ने विशाल सिंह को 30-20, ओजस खन्ना ने आयुष यादव को 30-25, लखनऊ के द्वितीय वरीयता सिद्धान्त सलार ने अनिरूद्ध सिहं हो 30-13 व लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने अंश हाण्डा को 30-20 से हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। वही महिला एकल में प्रथम वरीयता काजल पनवार, हापुण ने रिशिका यादव, झांसी को 30-16, नंदनी यादव ने तृतीय वरीतया प्राप्त आगरा की राधा ठाकुर को 30-29 से हराकर उलटफेर किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...