(लखनऊ)रहीमाबाद पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 19 जनवरी (आरएनएस ) के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अभियुक्तों के घर पर दबिश देकर की।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बउवा उर्फ जावेद और राकेश शामिल हैं। बउवा उर्फ जावेद, ग्राम सहिजना का निवासी है। उसके खिलाफ 2011 में दर्ज एक मामले में धारा 337 और 338 भादवि के तहत आरोप हैं। अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।राकेश, ग्राम जौरिया का निवासी है, और उस पर 2019 में दर्ज एक मामले में धारा 323 और 504 भादवि के तहत आरोप हैं। पुलिस ने उसे भी उसके घर से गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों को उनके वारंट के बारे में जानकारी दी और नियमानुसार हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।इस कार्रवाई में थाना रहीमाबाद के उपनिरीक्षक संदीप सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार शुक्ला और आरक्षी कुमार शानू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...