(लखनऊ)राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 कल आयोजित, किसानों के लिए तैयार होगी व्यापक कृषि रणनीति
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 29 सितंबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 कल, मंगलवार दिनांक 30 सितंबर, 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से जुपीटर ऑडीटोरियम, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार द्वारा की जाएगी।गोष्_ी का प्रमुख उद्देश्य किसानों को आगामी रबी फसल, जिसमें गेहूँ, दलहन और तिलहन शामिल हैं, के लिए एक व्यापक और सुनियोजित रणनीति प्रदान करना है। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए हुए किसान, कृषि विभाग के अधिकारी और वैज्ञानिक एक मंच पर आकर पिछले फसल मौसम की समीक्षा करेंगे और आने वाले मौसम के लिए उत्पादन और उत्पादकता के लक्ष्य निर्धारित करेंगे।गोष्_ी में विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को उन्नत किस्म के बीज, खाद और कृषि यंत्र समय पर उपलब्ध हों। इसके साथ ही उन्नत कृषि तकनीकों, जैसे कि रू जल प्रबंधन, संरक्षित खेती और प्राकृतिक खेती, के प्रभावी प्रसार की योजना बनाई जाएगी। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के उपायों पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा, फसल बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और विभिन्न संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।इस गोष्ठी के माध्यम से राज्य की कृषि उत्पादकता को बढ़ाना और किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य होगा। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों के लिए लगातार समर्थक और समर्पित दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें तकनीकी सहायता, संसाधनों की उपलब्धता और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...