(लखनऊ)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का भव्य समापन

  • 03-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का भव्य समापन किया गया। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अभियान में भाग लेने वाले सफाई मित्रों और नागरिकों का सम्मान करते हुए कहा कि गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में साकार हो रहा है।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा प्रारंभ हुआ और 2 अक्टूबर तक यह अभियान जन आंदोलन के रूप में जारी रहा। मंत्री शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान" का संदेश और गांधी जी का स्वच्छता का संदेश नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहा है।गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरंतर 156 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजन, जनप्रतिनिधियों और सफाई मित्रों ने दिन-रात मेहनत कर प्रदेशभर में 1,20,000 क्लीनिंग टारगेट यूनिट्स की सफाई और सौंदर्यीकरण किया, साथ ही 72,000 से अधिक सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक बनाया गया।अभियान के दौरान निकायों में क्लीन ग्रीन उत्सव आयोजित किया गया जिसमें 34,120 गतिविधियां शामिल रहीं। स्वच्छ रंगोली प्रतियोगिताएं, इको फ्रेंडली पहल और जागरूकता कार्यक्रमों में लगभग 14.91 लाख लोगों ने भाग लिया। प्रदेशभर में 8,464 रैलियां निकाली गईं, जिनमें 3.43 लाख से अधिक नागरिक सम्मिलित हुए।शिक्षण संस्थानों में भी अभियान का व्यापक प्रभाव देखा गया। 2.30 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया, जबकि 6,460 स्वच्छ सारथी क्लब सक्रिय रहे। स्वच्छ खेल महोत्सव के तहत 4,080 खेल आयोजित किए गए और इसमें 2.30 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नवाचार के रूप में वेस्ट टू आर्ट, फूड स्ट्रीट और क्रक्रक्र (रिड्यूस–रियूज–रीसायकल) केंद्रों की स्थापना की गई।अभियान के दौरान 19,515 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया गया और ?21.08 लाख का जुर्माना वसूला गया। प्रदेशभर में 3,488 टन कचरा संग्रहित किया गया, जिसमें 3,121 टन का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण भी किया गया। सफाई मित्रों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 14,124 सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए, 88,214 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और 58,329 पीपीपी किट वितरित की गई।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह महा अभियान प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। जनता, जनप्रतिनिधियों और सफाई मित्रों की सक्रिय भागीदारी से अभियान नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment