(लखनऊ)राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को बहराइच जाते समय पुलिस ने रोका, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी हाउस अरेस्ट

  • 21-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को बहराइच जाते समय पुलिस ने रोक लिया। दोनों नेता बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवारजनों से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में और प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया।ऋषि त्रिवेदी ने पीडि़त परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की जगह 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। उनके नेतृत्व में कई कार्यकर्ता बहराइच जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इस पर त्रिवेदी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश के हालात विभाजन के समय से भी बदतर हो गए हैं, और उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग दोहराई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment