(लखनऊ)रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया का 68वाँ स्थापना दिवस हजऱतगंज में मनाया गया
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आरपीआई) का 68वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को हजऱतगंज स्थित कसमंडा प्रदेश कार्यालय में उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में रिपब्लिकन योद्धाओं ने केक काटकर इस अवसर को विशेष रूप से यादगार बनाया। उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया को नमन करते हुए उनके विचारों और आदर्शों को समाज में फैलाने का संकल्प लिया।आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि 3 अक्टूबर 1957 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया की संकल्पना के आधार पर स्थापित आरपीआई आज भी समाज में समानता और न्याय स्थापित करने के लिए सक्रिय है। उन्होंने बताया कि पार्टी का उद्देश्य एक समतामूलक समाज का निर्माण करना है और दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े और हर वर्ग के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पार्टी निरंतर संघर्षरत है।पवन भाई गुप्ता ने बताया कि आरपीआई उत्तर प्रदेश में अपने 10 संकल्पों के साथ सक्रिय है। ये संकल्प हैं—नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क चिकित्सा, नि:शुल्क न्याय, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, श्रमिक कल्याण, बेरोजगारी हटाओ, पुलिसिया उत्पीडऩ पर रोक और भूमिहीनों को भूमि अधिकार। स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीआई पूरे प्रदेश में इन संकल्पों को और मजबूत करने का अभियान चलाएगी।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी मानती है कि समाज में समानता और बंधुत्व की भावना का विकास होना चाहिए। हर वर्ग को न्याय और भागीदारी मिलनी चाहिए। अगर कहीं इसकी उपेक्षा हो रही है तो पार्टी उसके खिलाफ आवाज उठाने और समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका यह भी कहना था कि आरपीआई का लक्ष्य बाबा साहेब के विचारों और डॉ. लोहिया की समाजवादी सोच को आगे बढ़ाकर एक न्यायपूर्ण, समतामूलक और प्रगतिशील भारत का निर्माण करना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...