(लखनऊ)लखनऊ: पारा थाना क्षेत्र में दुकान मालिक से मारपीट, लूट की खबर असत्य

  • 08-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ) सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार चैनलों में कल शाम पारा थाना क्षेत्र में एक दुकान से लूट की खबर फैल गई थी। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच के बाद स्पष्ट किया है कि यह प्रकरण लूट का नहीं बल्कि मारपीट का है।थाना पारा पुलिस के अनुसार, दिनांक 08.10.2025 को वादी मोनू पुत्र राम सागर ने अपने किराये के मकान से थाने में लिखित सूचना दी कि वह तिकोनीया तिराहे के पास पान-मसाला की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 07.10.2025 शाम करीब 8:15 बजे प्रतिक तिवारी और चार अन्य अज्ञात व्यक्ति दो बाइकों पर आकर उनके ऊपर गाली गलौज करने लगे। आरोपियों ने उन्हें पीटा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जाते समय उन्होंने असलहे से मोनू के सिर पर मारने का प्रयास किया और हथियार हवा में लहराते हुए चले गए।पुलिस ने मामले की जांच के बाद स्पष्ट किया कि यह प्रकरण केवल मारपीट का है और लूट की सूचना असत्य है। इस संबंध में पारा थाना पर मुकदमा संख्या 713/2025, धारा 191(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस बनाम प्रतिक तिवारी एवं चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया और अन्य चैनलों पर फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी आपराधिक घटना की सच्चाई के लिए सीधे स्थानीय थाने से संपर्क करें। यह कदम जनता में भय और भ्रम को दूर करने तथा वास्तविक घटनाओं की सही जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment