(लखनऊ)लखनऊ: व्यापार मंडल ने लोहा व्यापारी के खिलाफ मुकदमे का विरोध किया
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलाकर गाजियाबाद के लोहा व्यापारी अक्षय जैन के खिलाफ सहायक आयुक्त राज्य कर साहिबाबाद द्वारा लिखाए गए मुकदमे का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल और महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर को गाजियाबाद के लोहा व्यापारी अक्षय जैन के गोदाम से एक ट्रक सरिया लदी जा रही थी। इस ट्रक को गाजियाबाद के मोहन नगर चेक पोस्ट पर रोककर व्यापारी को चालान किए जाने की जानकारी दी गई।सचल दल अधिकारियों ने आरोप लगाया कि लदे हुए माल की साइज अंकित न होने के कारण लगभग 2 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। इस पर लोहा व्यापारी अक्षय जैन ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सरिया की साइज नहीं निहित होती है। इसका हवाला देते हुए उन्होंने सचल दल अधिकारियों से गाड़ी छोडऩे का निवेदन किया, लेकिन सचल दल द्वारा टारगेट की बात करते हुए जुर्माना भरने का दबाव बनाया गया। जिसके विरोध में लोहा व्यापारी अक्षय जैन मोहन नगर चेक पोस्ट पर जाकर अर्धनग्न अवस्था में कार्यालय की जमीन पर बैठ गए। चार घंटे के विरोध के बाद सचल दल अधिकारियों ने दस हजार रुपये की पेनाल्टी लगाकर गाड़ी को छोड़ दिया। यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारी समाज में तेजी से वायरल हो रही है, जिससे विभाग पर प्रश्न उठ रहे हैं।महामंत्री योगेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग गलती मानने के बजाए सहायक आयुक्त राज्य कार्यालय सचल दल इकाई गाजियाबाद द्वारा 6 अक्टूबर को इस घटनाक्रम को लेकर लोहा व्यापारी अक्षय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिससे व्यापारी समाज में आक्रोश और नाराजगी का वातावरण व्याप्त है। व्यापारियों ने जीएसटी आयुक्त से मांग की है कि अक्षय जैन पर लगाए गए मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए और विभाग को बदनाम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...