(लखनऊ)लखनऊ के चिल्ड्रन पैलेस म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल में दशहरा पर्व उत्साह और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया

  • 27-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ,27 सितंबर (आरएनएस)। नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित चिल्ड्रन पैलेस म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल में आज दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकियों से हुआ, जिसने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने और रावण दहन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु श्री अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला, राज्य प्रतिनिधि डॉ. सौरभ राय, प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लेखिका डॉ. मालती राय शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद श्री अमित चौधरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती सविता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नन्हे छात्रों को स्वल्पाहार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया। अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त, मुख्य अध्यापिका श्रीमती सविता सिंह, विद्यालय की शिक्षिकाएँ और गणमान्य नागरिक इस रंगारंग कार्यक्रम के साक्षी बने।नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस प्रकार कार्यक्रम ने बच्चों में सांस्कृतिक समझ और उत्साह का संचार करते हुए दशहरा पर्व की परंपरा को जीवंत रखा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment