(लखनऊ)लखनऊ के हुसैनगंज में जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, भांजी को ईंट लगने से लगी गंभीर चोट
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 1 जुलाई (आरएनएस ) राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में जान से मारने की नीयत से हमला करने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 जून की है, जब वादी ने थाना हुसैनगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ युवकों ने मिलकर उस पर और उसकी भांजी पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर से वार किया, जिससे वादी की भांजी को चेहरे पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए तत्परता दिखाई और वादी की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं—**109(1), 110, 191(2), 115(2), 352 और 351(2)**—के अंतर्गत **मु.अ.सं. 89/2025** दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। घटना में नामजद तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने उसी रात करीब **10:15 बजे जय नारायण रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया**।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान **अबू तालिब (उम्र 20 वर्ष)**, **फैसल (उम्र 22 वर्ष)** और **वकील उर्फ गुड्डू (उम्र 27 वर्ष)** पुत्रगण सकील के रूप में हुई है, जो सभी जय नारायण रोड, थाना हुसैनगंज, लखनऊ के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों ने पूर्व नियोजित तरीके से वादी पर हमला किया था और उनकी मंशा गंभीर रूप से घायल करने की थी।गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने **मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन** किया। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। साथ ही, उनका आपराधिक इतिहास जानने के लिए अन्य थानों और जनपदों से सूचना मांगी गई है।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक **गौरव पांडेय**, हेड कांस्टेबल **आशीष शुक्ला**, और कांस्टेबल **अनिल यादव** शामिल रहे, जिन्होंने समयबद्ध और सतर्कता के साथ यह गिरफ्तारी की।हुसैनगंज थाना क्षेत्र में इस प्रकार की हिंसात्मक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जनता में भरोसा कायम हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अराजकता और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...