(लखनऊ)लखनऊ पुलिस का अभिनव अभियान: दशहरा मेले में गूंजा साइबर सुरक्षाÓ का संदेश, आधुनिक रावण से बचाव की दी सीख
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस ):दशहरे का पर्व जहां बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, वहीं राजधानी लखनऊ की साइबर टीम ने इसे एक नई दिशा देते हुए साइबर अपराध से सुरक्षा का विशेष संदेश जन-जन तक पहुँचाया। थाना आशियाना क्षेत्र में आयोजित भव्य श्रीराम कथा एवं दशहरा मेले में लखनऊ पुलिस ने साइबर दशहरा नाम से जागरूकता अभियान चलाकर हजारों श्रद्धालुओं को सतर्क और सजग रहने की प्रेरणा दी।02 अक्टूबर की शाम आयोजित रावण दहन एवं राम कथा के इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने मंच से श्रद्धालुओं को बताया कि साइबर सुरक्षा ही सच्ची विजयादशमी है। जिस प्रकार रावण के दस सिर बुराइयों के प्रतीक माने जाते हैं, उसी प्रकार आज के समय में साइबर अपराधियों के हथकंडे भी अनेक रूपों में सामने आते हैं। कभी लालच, कभी डर, कभी फर्जी पहचान और कभी तकनीकी अज्ञानता का फायदा उठाकर ये अपराधी लोगों को ठगते हैं।कार्यक्रम के दौरान साइबर टीम ने विस्तार से समझाया कि किस तरह फर्जी कॉल, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, फिशिंग लिंक, ओटीपी शेयरिंग और सोशल मीडिया हैकिंग जैसी घटनाएँ लोगों को निशाना बनाती हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे कभी भी अपना ओटीपी, बैंकिंग पासवर्ड, एटीएम पिन या यूपीआई पिन साझा न करें और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या 222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर शिकायत दर्ज कराएं।इस अभियान की एक खासियत यह भी रही कि रावण दहन और राम कथा का लाइव प्रसारण हो रहा था। इस दौरान भी साइबर टीम ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हजारों दर्शकों को साइबर सुरक्षा के अहम संदेश दिए। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस पहल को सराहा और इसे आधुनिक समय की सबसे जरूरी चेतावनी बताया।साइबर टीम ने इस अवसर पर रावण के दस सिर को रूपक बनाकर समझाया कि जिस प्रकार रावण का हर सिर एक बुराई का प्रतीक था, वैसे ही आज का साइबर अपराधी भी झूठ, लालच, भय, अज्ञानता और विश्वासघात जैसे कई मुखौटे पहनकर सामने आता है। पुलिस का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता ही इन साइबर रावणों पर विजय का सबसे सशक्त हथियार है।अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध, किरन यादव ने बताया कि लखनऊ पुलिस का यह अभियान एक अनूठी पहल है। भक्ति और जागरूकता का यह संगम आमजन को एक नया संदेश देता है। दशहरे जैसे पर्व पर श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचाव की सीख देकर हमने उन्हें आधुनिक युग की सबसे बड़ी चुनौती के प्रति सजग किया है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के मार्गदर्शन में चलाया गया यह कार्यक्रम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। लखनऊ पुलिस ने इस अवसर पर यह भी संदेश दिया कि जनता हमेशा सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे। पुलिस ने दोहराया कि वह हर नागरिक के साथ खड़ी है और साइबर अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाती रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...