(लखनऊ)लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी, जानलेवा हमले के वांछित आरोपी मनोज सेठ को दबोचा

  • 27-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ,27 सितंबर (आरएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज सेठ पुत्र स्वर्गीय कैलास सेठ निवासी मकान नंबर 610/629, 225 सी, केशव नगर, सीतापुर रोड थाना मडिय़ांव, लखनऊ है। उसकी उम्र लगभग 44 वर्ष बताई जा रही है।मनोज सेठ के खिलाफ 15 अक्तूबर 2024 को थाना महानगर में मुकदमा अपराध संख्या 240/2024 धारा 316(2), 316(5) और 318(4) बीएनएस के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। उस पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप है और घटना के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। लगातार प्रयासों और निगरानी के बावजूद वह फरार बना हुआ था, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और उसकी गतिविधियों पर गहन नजर रखी।26 सितम्बर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ पुरम कॉलोनी, विजय नगर पुलिस चौकी से लगभग 300 मीटर पश्चिम रेलवे पुल के पास एक किराये के मकान में छिपा हुआ है। यह मकान तुषार अशोक नामक व्यक्ति का है, जहां आरोपी लंबे समय से शरण लिए हुए था। मौके पर दबिश देकर पुलिस टीम ने मनोज सेठ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी से न केवल पुलिस को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र में लोगों में भी विश्वास बढ़ा है कि कानून के शिकंजे से अपराधी चाहे जितना भी चतुर क्यों न हो, बच नहीं सकता।इस गिरफ्तारी अभियान में थाना महानगर लखनऊ के उपनिरीक्षक धनंजय सिंह और उपनिरीक्षक हिमांशु प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment