(लखनऊ)लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी: चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी में वांछित शातिर लुटेरा गिरफ्तार, एक ही दिन में दी थीं चार वारदातों को अंजाम
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 1 जुलाई (आरएनएस ),राजधानी लखनऊ में बीते दिनों हुई एक के बाद एक झपटमारी और चोरी की वारदातों से जहां आमजन में दहशत का माहौल था, वहीं अब पुलिस को इस सिलसिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी जोन अंतर्गत थाना गोमतीनगर की पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर इन मामलों का सफल अनावरण किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु पुत्र मुकेश तिवारी निवासी देवकली रोड, सुभाष नगर, थाना सदर कोतवाली, जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से लूट की गई एक पीली धातु की चैन का टुकड़ा, कान की बाली, 1250 रुपये नकद तथा एक ॥स्न डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह वही बाइक है जो उसने अपने साथी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा के साथ मिलकर जनपद खीरी के बेहजम रोड स्थित एक खाद की दुकान के पास से चोरी की थी।इस गिरफ़्तारी से कुछ ही दिनों में लखनऊ शहर में हुई कई झपटमारी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। 28 जून को थाना गोमतीनगर क्षेत्र के विवेक खंड में एक महिला पद्मा पांडेय के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हुई थी, जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी दिन तुलसी पार्क, थाना कृष्णानगर क्षेत्र में भी एक अन्य महिला से चैन छीनने की घटना सामने आई। इसके अतिरिक्त विकासनगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से कान की बाली छीन ली गई थी। इन सभी घटनाओं को एक ही गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसकी पुष्टि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वयं की।पुलिस को आज मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक से दयाल चौराहे से साहरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ आने वाली सड़क से होकर निकलने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की। जैसे ही संदिग्ध बिना नंबर की बाइक से मौके पर पहुंचा और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने न केवल गोमतीनगर क्षेत्र की झपटमारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि यह भी बताया कि उसने अन्य क्षेत्रों में भी अपने साथी के साथ वारदातें की हैं।गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश तिवारी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लखीमपुर खीरी, सीतापुर और लखनऊ जनपद के विभिन्न थानों में उस पर हत्या के प्रयास, चोरी, झपटमारी, बलवा, आम्र्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना धौरहरा खीरी में दर्ज 304 और 317(2) व 317(5) बीएनएस की धाराओं से लेकर कोतवाली सीतापुर, कोतवाली सदर खीरी और अन्य थानों में कई मुकदमे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास और भी लंबा हो सकता है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस अब अभियुक्त के फरार साथी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा की तलाश में दबिश दे रही है, जो इन सभी घटनाओं में इसका मुख्य सहयोगी था। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से और भी कई संगीन मामलों का खुलासा हो सकेगा।इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली संयुक्त पुलिस टीम में थाना गोमतीनगर के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी, उप निरीक्षक मृत्युंजय नाथ शर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह, राकेश वर्मा, सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे जिन्होंने तत्परता और समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाया।पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसके खिलाफ बरामद मामलों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आगामी दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों की भी तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा। राजधानी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की यह सतर्कता और सक्रियता निश्चित रूप से आमजन को राहत देने वाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...