(लखनऊ)लखनऊ पुलिस ने जनेश्वर मिश्र पार्क में घायल युवक की घटना पर किया स्पष्टीकरण

  • 28-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 28 सितंबर (आरएनएस ),जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 5 के पास एक युवक के घायल अवस्था में पाए जाने की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए भेजा गया।पुलिस द्वारा आसपास मौजूद लोगों और क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कल 27 सितम्बर से ही पार्क तथा उसके आस-पास की सड़कों पर घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने कई बार उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार सड़क पर लौट आता था।आज सुबह जब युवक घायल अवस्था में मिला तो क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।इस बीच कुछ अफवाहें फैल रही थीं कि युवक अधमरे हालत में हाथ-पैर बंधे हुए मिला, जिस पर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह असत्य और निराधार है। पुलिस का कहना है कि युवक के संबंध में इस प्रकार की भ्रामक जानकारी तथ्यों पर आधारित नहीं है।लखनऊ पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपुष्ट या अफवाहनुमा सूचनाओं पर ध्यान न दे। किसी भी घटना या आपात स्थिति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment