(लखनऊ)लखनऊ पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के सरगना को दबोचा, बड़ी सफलता हासिल

  • 28-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 28 सितंबर (आरएनएस ),कमिश्नरेट लखनऊ की निगोहां पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मलखान पुत्र स्वर्गीय कालीचरन निवासी ग्राम बख्तौरीखेडा, मजरा मेहन्दौली, थाना निगोहां, जनपद लखनऊ, उम्र लगभग 43 वर्ष के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने आज ग्राम बख्तौरीखेडा से हुलास खेडा मार्ग पर दबोच लिया।घटना का खुलासा तब हुआ जब 27 सितम्बर को वादी धर्मेन्द्र शर्मा ने थाना निगोहां में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि मलखान अपने खेत में बने हालनुमा मकान को चर्च के रूप में इस्तेमाल करता है और वहां हर रविवार व गुरुवार को सभा बुलाता है। इन सभाओं में वह अनुसूचित जाति की महिलाओं और बच्चों को इक_ा कर बीमारियां ठीक करने और चमत्कार दिखाने का लालच देता। बताया गया कि मलखान पैसों का प्रलोभन देकर लोगों का बपतिस्मा (ईसाई दीक्षा) कराता और अब तक कई लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। इस गतिविधि से गांव और समाज का माहौल खराब हो रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना निगोहां में मुकदमा संख्या 186/2025 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत नामजद अभियुक्त मलखान और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने लगातार दबिश डालकर 28 सितम्बर को उसे गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में मलखान ने स्वीकार किया कि उसने हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है और अपने बच्चों व परिवारजनों के नाम भी बदलकर क्रिश्चियन नाम रखे हैं। वह यीशू चंगाई सभा नाम से व्हाट्सएप ग्रुप संचालित करता था, जिसमें विशेष रूप से अनुसूचित वर्ग के लोगों को जोड़ता और उन्हें सभा में बुलाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराता। पुलिस ने उसके कब्जे से ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री, दो किताबें बाइबिल के सिद्धान्त और प्रचार-प्रसार का साहित्य बरामद किया है।फिलहाल पुलिस उसकी आर्थिक गतिविधियों और बाहरी संपर्कों की जांच कर रही है। धर्म परिवर्तन का शिकार हुए लोगों से भी संपर्क साधकर प्रकरण की गहनता से छानबीन की जा रही है।इस सराहनीय कार्रवाई के लिए गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) द्वारा 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस के उस सख्त रुख को दर्शाती है, जिसके तहत समाज में अवैध धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment