(लखनऊ)लखनऊ पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों की मैराथन दौड़ आयोजित की

  • 28-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 28 सितंबर (आरएनएस ),महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज लखनऊ पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला रिक्रूट आरक्षियों की एक विशेष मैराथन का आयोजन किया। लखनऊ पुलिस ने ठाना है, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर–08, वृंदावन योजना से किया गया।मैराथन का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रल्लापल्ली वसंथ कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त (गोसाईगंज) ऋषभ रुणवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला आरक्षियों की यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि महिलाएँ न केवल अपनी सुरक्षा के प्रति सजग हैं, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करने में सक्षम हैं।इस दौड़ में शामिल महिला रिक्रूट आरक्षियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहेंगी, बल्कि समाज की अन्य महिलाओं और बालिकाओं को भी इन मुद्दों पर शिक्षित करेंगी।मैराथन का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों, को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के महत्व से अवगत कराना था। इससे पुलिस और समुदाय के बीच सहभागिता की भावना को बल मिला तथा यह संदेश गया कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है।मिशन शक्ति 5.0 के तहत लखनऊ कमिश्नरेट में पहले ही 54 थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, जहाँ महिला निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की विशेष तैनाती की गई है। इन केंद्रों पर महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।लखनऊ पुलिस का मानना है कि यह मैराथन केवल एक खेलकूद गतिविधि नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सामूहिक प्रयास और सार्वजनिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे पुलिस बल की नई महिला सदस्याओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना मजबूत हुई है और समाज में महिला सुरक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल निर्मित हुआ है।इस आयोजन ने मिशन शक्ति के मूल सिद्धांत—सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन—को नई ऊर्जा प्रदान की है और यह सुनिश्चित किया है कि महिला सशक्तिकरण की यह मुहिम आने वाले समय में और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment