(लखनऊ)लखनऊ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिलें बरामद की

  • 28-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 28 सितंबर (आरएनएस ),मध्य ज़ोन, थाना आशियाना की पुलिस ने वाहन चोरियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। रजनीखंड बाजार तिराहे पर चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर की गई सघन कार्रवाई में आरोपी अंकित कुमार पुत्र हरपाल निवासी ग्राम मन्नूबास, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र लगभग 28 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें और एक वाहन लॉक तोडऩे का औजार बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार आशियाना क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की प्रवृत्ति और पंजीकृत मामलों की शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त (मध्य) के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। 27 सितम्बर को प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में चल रही चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नगर निगम जोन 08 की तरफ से रतनखण्ड पावर हाउस की ओर एक चोरी की मोटरसाइकिल लाई जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया।तलाशी में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जांच में यह खुलासा हुआ कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिलों के लॉक तोडऩे के औजारों का उपयोग कर इलाके में घूम-घूमकर वाहन चोरी करता और चोरी की मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से बेचता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आशियाना थाना में दर्ज पुरानी और चल रही कई मामलों का भी पर्दाफाश हुआ है। इससे पहले आशियाना थाना में मुकदमा संख्या 514/2023 (धारा 379 भादवि) तथा मुकदमा संख्या 311/2025 (धारा 303(2)/317(2) बीएनएस) समेत अन्य थानों में दर्ज मामलों का खुलासा हुआ।बरामद मोटरसाइकिलों में एक काली रंग की क्रश4ड्डद्य श्वठ्ठद्घद्बद्गद्यस्र रूद्गह्लद्गशह्म् 350, एक काली रंग की क्चह्वद्यद्यद्गह्ल और एक ॥शठ्ठस्रड्ड स्द्धद्बठ्ठद्ग शामिल हैं। इसके अलावा वाहन लॉक तोडऩे का एक विशेष औजार भी पुलिस ने कब्जे में लिया।गिरफ्तारी में योगदान देने वाले आशियाना थाना के पुलिस बलों में निरीक्षक छत्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक आशीष राजपूत, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, उपनिरीक्षक प्रतीक सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, उपनिरीक्षक आदर्श सिंह, सहायक निरीक्षक सुनील कुमार यादव और सहायक कांस्टेबल अमर सिंह शामिल रहे। गिरफ्तारी कराने वाली क्राइम टीम (मध्य जोन) में उपनिरीक्षक अभिनेन्द्र सिंह, होमगार्ड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, होमगार्ड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल अजय तेवतिया और कांस्टेबल बलवंत शामिल रहे।पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मिली मोटरसाइकिलों के असली मालिकों तक वाहन जल्द ही पहुंचाए जाएंगे। इस कार्रवाई से आशियाना क्षेत्र में लंबित कई वाहन चोरी मामलों का खुलासा हुआ और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी इस तरह के अभियान से अन्य गिरोहों तक पहुंचकर वाहन चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी गाडिय़ों की सुरक्षा में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment