(लखनऊ)लखनऊ पुलिस ने 05 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों के सामान बरामद

  • 30-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 30 सितंबर (आरएनएस ): पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन और थाना कैसरबाग की संयुक्त टीम ने एक संगठित वाहन चोरी गिरोह के पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई डायरी, कैटलाग, डेल कंपनी का लैपटॉप, नकद राशि 4960 रुपये और आधार कार्ड बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर 2025 को अनुराग सक्सेना निवासी शालीमार गार्डन ने थाना कैसरबाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार में रखे बैग को चोरी कर लिया। बैग में एक डायरी, कैटलाग, लैपटॉप, नकद राशि और आधार कार्ड थे। गहन जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पतारसी की और 30 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों का द्वशस्रह्वह्य शश्चद्गह्म्ड्डठ्ठस्रद्ब योजना बद्ध था। ये लोग शहर में खड़ी चारपहिया वाहनों में रखे सामान को चोरी करते थे। कुछ साथी वाहनों में बैठे लोगों को गुमराह करते थे, एक साथी बैग उठाकर ले जाता था और यदि वाहन का शीशा बंद होता तो रबर बैंड और अन्य उपकरणों से शीशा तोड़कर चोरी की जाती थी। आरोपियों को पकडऩे पर वे जनता की मदद से अपने साथी को बचा लेते थे।गिरफ्तार आरोपियों में रंगनाथम सी (51 वर्ष), सत्यराज टी (39 वर्ष), लोगु अलियास लिंगरामन (42 वर्ष), अब्दुल असन (41 वर्ष) और इलंगेश्वरन (47 वर्ष) शामिल हैं। सभी तमिलनाडु और पुडुचेरी के निवासी हैं। इनके आपराधिक इतिहास भी दर्ज हैं, जिनमें कई मामलों में वाहन चोरी, धोखाधड़ी और आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अजंनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना कैसरबाग और सर्विलांस टीम के अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने लगातार मेहनत और गहन विवेचना के बाद गिरोह को पकडऩे में सफलता पाई।पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपने वाहनों में कीमती सामान को सुरक्षित रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment