(लखनऊ)लखनऊ में आयुर्वेद घोटाले से जुड़े वांछित वारंटी अपराधी शाहरुख उर्फ मामू गिरफ्तार, चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • 01-Jul-25 12:00 AM

लखनऊ 1 जुलाई (आरएनएस )उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की चौक थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। आयुर्वेद घोटाले से जुड़े तीन गंभीर मामलों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी मो. शाहरुख उर्फ मामू को पुलिस ने आज उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस के कुशल पर्यवेक्षण और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ और न्यायालय से जारी वारंटों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए चौक पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेश पर पश्चिमी जोन के पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय सिंह कुशवाहा और सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।गिरफ्तारी की कार्रवाई आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे की गई। पुलिस ने थवई टाला, थाना चौक क्षेत्र में स्थित आरोपी के आवास पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, मो. शाहरुख उर्फ मामू लंबे समय से फरार चल रहा था और न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील नहीं हो पा रही थी।गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायालय (आयुर्वेद घोटाला प्रकरण), लखनऊ द्वारा तीन अलग-अलग मुकदमों में गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किए गए थे। ये मुकदमे चोरी और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त जैसे संगीन अपराधों से जुड़े हैं, जिनमें आरोपी की संलिप्तता न्यायिक जांच में सामने आई थी। दर्ज मामलों में थाना चौक पर अपराध संख्या 179/22, 176/22 और 151/22 के तहत धारा 379, 411, 413 व 414 भादवि के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जिनका विशेष न्यायालय में विचारण चल रहा है।पुलिस का कहना है कि शाहरुख उर्फ मामू एक पुराना अपराधी है, जो न्यायिक कार्यवाही से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी गिरफ्तारी से न केवल आयुर्वेद घोटाले के मामलों की जांच में गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य संगठित आपराधिक तत्वों के खिलाफ भी मजबूत संदेश जाएगा।गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गलीशाहछड़ा उप निरीक्षक राजेन्द्र बाबू तथा कांस्टेबल अजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।इस गिरफ्तारी को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की अपराधियों के विरुद्ध चल रही सघन नीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाना है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे ही वांछित और फरार अपराधियों के खिलाफ आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment