(लखनऊ)लखनऊ में ओमेक्स वाटर स्काइप अपार्टमेंट से गिरने से युवक की मौत
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 28 सितंबर (आरएनएस ),राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ओमेक्स वाटर स्काइप अपार्टमेंट की टावर-3 की नौवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। सुबह लगभग 8.15 बजे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को पीजीआई ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। हालांकि, इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अनुराग गुप्ता, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी फ्लैट नंबर 902, टावर-3, ओमेक्स वाटर स्काइप अपार्टमेंट के रूप में हुई है। अनुराग अपने माता-पिता और भाई के साथ फ्लैट में रहता था। परिजनों ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और वाराणसी में उसका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह अचानक वह फ्लैट से नीचे गिर गया।घटना स्थल पर मौजूद लोगों और परिजनों से पूछताछ करने पर प्रारंभिक जानकारी मिली कि यह हादसा मानसिक अस्वस्थता के कारण हुआ प्रतीत होता है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।यह हादसा अपार्टमेंट परिसर में सनसनी फैलाने वाला रहा और सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस घटना की सभी पहलुओं की जांच में लगी हुई है ताकि हादसे के कारणों का पूरा सत्य सामने आ सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...