(लखनऊ)लखनऊ में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 22 नए डेंगू मरीज मिले, जिनमें चन्दरनगर से 8, सरोजनीनगर से 3, सिल्वर जुबली से 2, अलीगंज से 3, एनके रोड से 2, चिनहट से 1, इन्दिरानगर से 2, और टूडियागंज से 1 रोगी शामिल हैं। इसके अलावा, एक मलेरिया का मरीज भी मिला।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मनोज अग्रवाल ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 801 और मलेरिया के 426 मरीज पाए गए हैं। सोमवार को लगभग 2183 घरों और आस-पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 15 घरों में मच्छर जनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों और भवनों का निरीक्षण किया गया, और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।क्षेत्रीय जनता को सलाह दी गई है कि वे अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी से भरे बर्तनों और टंकियों को ढंककर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछकर सूखा लें और फिर उपयोग करें। इसके साथ ही, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने, और मच्छरदानी में रहने की सलाह दी गई है। डेंगू और मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...