(लखनऊ)लखनऊ में नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कल
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 7 अक्टूबर ( आरएनएस )उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह कल, दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ में नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन अंतर्गत भारत पशुधन ऐप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।पशुधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पशुधन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव पशुधन श्री देवेंद्र पाण्डेय, निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ. योगेंद्र सिंह पवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद डॉ. प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।प्रशिक्षण में प्रदेश के समस्त जनपदीय नोडल अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर्स और दुग्ध उत्पादक संघ के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पशुधन विभाग की डिजिटल पहल को मजबूत करने, ऐप के प्रभावी उपयोग और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...