(लखनऊ)लखनऊ में पहली बार ब्लैकआउट मॉकड्रिल प्रदर्शन हुआ
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 30 अक्टूबर (आरएनएस )उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आज राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, सिटी स्टेशन, लखनऊ में वृहद स्तर पर ब्लैक आउट मॉकड्रिल का प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त मंत्री धर्मपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव रजनीश कुमार गुप्ता एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा मुकुल गोयल द्वारा नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को Óनिदेशक, नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति-पत्र का वितरण एवम नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया। लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि इस मॉकड्रिल में ब्लैक आउट, जो कि युद्ध के समय जनधन की क्षति को कम करने हेतु क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बंद करके की जाती है, का प्रदर्शन किया गया। पहली बार जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकालकर उसकी आग पर काबू पाया गया। इसके अतिरिक्त आग बुझाने के तरीके, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, भवनों में फंसे लोगों के बचाव के तरीके का प्रदर्शन किया गया। बचाव की आपातकाल विधियों में फायरमैन लिफ्ट, द्धह्वद्वड्डठ्ठ ष्ह्म्ह्वह्लष्द्ध, द्धह्वद्वड्डठ्ठ ष्ह्म्ड्डस्रद्यद्ग इत्यादि तरीकों का प्रदर्शन किया गया। यह ब्लैक आउट मॉकड्रिल लखनऊ में पहली बार नागरिक सुरक्षा द्वारा आयोजित की गयी है।उपनियंत्रक अनिता प्रताप ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियां निरंतर आयोजित की जाती हैं। विभाग द्वारा समय समय पर ब्लैकआउट और मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है ताकि स्वयंसेवक और प्रशिक्षित हो सके और अधिक से अधिक आम नागरिकों को भी जागरूक किया जा सके। आज विशेष रहा कि जलती हुई झोपड़ी में चीफ वार्डन अमर नाथ मिश्र फायर सूट पहन कर ख़ुद उतरे और बचाव का प्रदर्शन कियानागरिक सुरक्षा लखनऊ वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य, मनोज वर्मा, योगेश कुमार, ममता रानी, रेखा पांडेय, मुकेश कुमार ने मॉक ड्रिल में भाग लेने वाले स्वयमसेवको को अलग अलग विधा में पारंगत करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बरेली के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी, डिविशनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, संजय जौहर, डिप्टी डिविशनल वार्डन हरीश चंद्र, हेमंत कौशल, जावेद जैदी, स्टाफ अफसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुशीर अहमद आदि ने सहयोग किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...