(लखनऊ)लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल जलकर राख, 70 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक फरार

  • 30-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ, 30 सितंबर (आरएनएस )राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ। थाना स्थानीय क्षेत्र के पूर्वांचल ढाल पर उतरते ही टाटा कंपनी के ट्रक (संख्या क्क21 क्चहृ 3596) और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जलकर राख हो गई, जबकि उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। राहगीरों ने तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही थाना स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुँची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान राम स्नेही (उम्र लगभग 70 वर्ष), निवासी नंदा खेड़ा, थाना गोसाईगंज, लखनऊ के रूप में हुई। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी गोसाईगंज ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीजीआई ट्रॉमा सेंटर-2 रेफर कर दिया। इस दौरान उनके परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।पुलिस ने जली हुई मोटरसाइकिल को हटवाकर मार्ग पर यातायात सामान्य कर दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्वांचल ढाल पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। नागरिकों ने प्रशासन से इस मार्ग पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment