(लखनऊ)लखनऊ में मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, अवैध तमंचा, बाइक और नकदी बरामद
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 25 सितंबर (आरएनएस )। राजधानी पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। गुडम्बा थाना क्षेत्र में रजौली गांव के पास हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक शातिर लुटेरे और हत्यारे को घायलावस्था में दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, 65,200 रुपये नकद और सोने की टूटी हुई चेन बरामद की गई।मामले की जड़ 20 सितम्बर 2025 की सुबह हुई उस घटना से जुड़ी है, जब चार नंबर चौराहे के पास स्कूटी सवार अतुल जैन को अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण 42 वर्षीय अतुल जैन की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद वादी आशीष जैन ने थाना गुडम्बा में मुकदमा अपराध संख्या 391/2025 धारा 281/106(1) बीएनएस दर्ज कराया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध शाखा, क्राइम टीम, डीसीपी उत्तरी व पूर्वी, थाना गुडम्बा और जानकीपुरम पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। जांच में आधुनिक तकनीकी साधनों का व्यापक उपयोग किया गया। पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया, 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना को मिलाकर अपराधियों तक पहुंच बनाई।25 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सफेद अपाचे से रजौली गांव के पास आने वाले हैं। घेराबंदी के दौरान जब बाइक को रोका गया तो पीछे बैठा बदमाश अरविंद कुमार पुलिस पर गोली चलाने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अरविंद घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक चला रहा उसका साथी मौके से फरार हो गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद कुमार पुत्र मैकू लाल, उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी ग्राम पहाड़ापुर, थाना महमूदाबाद, जिला सीतापुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी संजय यादव के साथ मिलकर अतुल जैन की चेन छीनी थी। पकड़े जाने के डर से दोनों ने जानबूझकर स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। बरामद नकदी चोरी की चेन बेचने से मिली रकम का हिस्सा बताई गई, जबकि टूटी हुई चेन का टुकड़ा पहले की वारदात से जुड़ा हुआ है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अरविंद कुमार पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी और हत्या शामिल हैं। थाने बीकेटी और गुडम्बा में उसके खिलाफ कई मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मुठभेड़ के बाद गुडम्बा थाने में नया मुकदमा अपराध संख्या 399/2025 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।इस गिरफ्तारी में अपराध शाखा लखनऊ, डीसीपी ईस्ट व नॉर्थ की टीमें, थाना गुडम्बा और थाना जानकीपुरम की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...