(लखनऊ)लखनऊ में रेलवे ट्रैक पार करते समय युवती की ट्रेन से दर्दनाक मौत

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ), लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित पुरानिया रेलवे क्रासिंग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। फैजुल्लागंज की रहने वाली आरती यादव नामक युवती कान में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, जब वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।युवती के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।यह हादसा युवती की लापरवाही और ईयर फोन के कारण हुआ, जिससे वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई। यह घटना रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता को दर्शाती है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment