(लखनऊ)लखनऊ में स्कूटी चोरी, चौक थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • 27-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ,27 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी लखनऊ में चौक थाना क्षेत्र से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वादी आशुतोष कुमार यादव, पुत्र स्वर्गीय खेमराज यादव, निवासी टीजी हॉस्टल खदरा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 23 सितम्बर 2025 को वह अपनी स्कूटी संख्या यूपी 78 एफजे 1559 को शताब्दी फेज-1 और फेज-2 के बीच खड़ा कर ब्लड बैंक गए थे। जब वह वापस लौटे तो उनकी स्कूटी वहां मौजूद नहीं थी। वादी ने यह भी बताया कि जल्दबाजी में स्कूटी पार्क करते समय गलती से चाबी वाहन में ही छूट गई थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति वाहन लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना पर चौक थाना पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मुकदमा अपराध संख्या 250/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जांच में तेजी लाने का दावा किया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि शताब्दी क्षेत्र में इस तरह की चोरी की वारदातें पहले भी सामने आती रही हैं। पीडि़त आशुतोष कुमार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment