(लखनऊ)लखनऊ में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 4 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देेश पर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रर्वतन अभियान के अंतर्गत लखनऊ जनपद में आबकारी टीम ने आज 40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है। इसमें लिप्त 03 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किये गये हैं। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ राकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि थाना मोहनलालगंज अंतर्गत ग्राम इंद्रजीत खेड़ा और थाना गोसाईगंज अन्तर्गत ग्राम कबीरपूर में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दौरान दबिश मौके से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये।
Related Articles
Comments
- No Comments...

