(लखनऊ)लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन: पारा क्षेत्र में तीन अवैध कार बाजार एवं सर्विस सेंटर सील

  • 04-Aug-25 12:00 AM

लखनऊ 4 अगस्त (आरएनएस )। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत सोमवार को एक अहम कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने पारा क्षेत्र में तीन अवैध रूप से संचालित कार बाजार एवं सर्विस सेंटर को सील कर दिया।प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पारा क्षेत्र के पूर्वी दीन खेड़ा इलाके में 200, 300 और 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडों पर ओंकार कार बाजार एंड सर्विस सेंटर, मल्टी ब्रांड कार वर्कशॉप एंड सर्विस सेंटर और इंडियन मोटर्स सर्विसेज नाम से कार वर्कशॉप और सर्विस सेंटर संचालित किए जा रहे थे। इन निर्माणों के लिए न तो प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया गया था और न ही कोई वैध अनुमति ली गई थी।अधिकारियों के अनुसार, बिना अनुमति के बनाए गए इन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई। विहित न्यायालय में वाद दायर कर इन सभी संस्थानों के विरुद्ध सीलिंग के आदेश प्राप्त किए गए थे। सोमवार को इन आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने संबंधित स्थलों पर पहुंचकर तीनों अवैध कार बाजार और सर्विस सेंटरों को सील कर दिया।एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और बिना अनुमति के व्यावसायिक गतिविधियों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। नियमों को दरकिनार कर चल रहे प्रतिष्ठानों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं में भी चिंता की लहर दौड़ गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment